जौनपुर: पॉजिटिव मिले मरीज के दोस्तों की तलाश, परिवार के दस लोगों का लिया सैम्पल

जौनपुर: पॉजिटिव मिले मरीज के दोस्तों की तलाश, परिवार के दस लोगों का लिया सैम्पल


जौनपुर में पॉजिटिव मिले मरीज के परिजनों के 10 सदस्यों का सैंपल लिया गया। युवक ने दो दोस्तों से मिलने और शाहगंज पड़ाव जाने की बात बताई है। दोस्तों की तलाश पुलिस कर रही है ताकि सैम्पल लेकर उन्हें आइसोलेट किया जा सके। वह जहां जहां गया, जिससे जिससे मिला उसकी सूची जिला प्रशासन बना रही है। पॉजिटिव मिले युवक का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है।


तीन दिन तक मुहल्ले में घूमता रहा
कोरोना पॉजिटिव मिला युवक सऊदी से लौटने के बाद 3 दिन तक लोगों से मिलता रहा। मोहल्ले की मस्जिद में ही उसने नमाज पढ़ी। सोमवार की शाम जब उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आयी तो मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोग इस बात को लेकर चिंतित हो गए कि कहीं वह भी बीमारी की चपेट में न आ जाएं। युवक सउदी से 15 मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा और वहां से वरुणा एक्सप्रेस से जौनपुर आया। यहां से एक साथी की बाइक से घर आया। एयरपोर्ट पर प्राथमिक चेकअप किया गया लेकिन सब नार्मल था। 18 मार्च को उसकी तबीयत को देखकर आसपास के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस उसके घर पहुंची और उसे जिला अस्पताल ले आयी।युवक के घर में मां बाप के अलावा दो भाई और एक बहन है। 
सोमवार देर शाम जैसे ही बीएचयू से पॉजिटिव रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली आननफानन टीम युवक के घर पहुंच गई। टीम में डॉ शायन दास, डॉ डीएस यादव, डॉ जियाउलहक, जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन ने परिवार के दस सदस्यों का सैम्पल लिया। पॉजिटिव मिलने की खबर लगते ही मोहल्ले में डर का माहौल बन गया।  पुलिस भी काफी सक्रिय रही, जो लोग बाहर दिखे भी उनको घर में रहने की हिदायत दी। अभी तक जो लोग बिना मास्क और करीब दिखे वो भी मास्क पहने और दूरी बनाए रहे। डॉ जियाउलहक ने बताया कि अभी और भी सैम्पल भेजे जाने की संभावना है।